प्रमोद झा, पटना : दीघा के नकटा दियारा क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए दीघा-सोनपुर सिक्स लेन पुल से रैंप बना कर कनेक्टिविटी दी जायेगी. सिक्स लेन पुल से कनेक्टिविटी होने से नकटा दियारा क्षेत्र में रहनेवाले को आने-जाने में सहूलियत होगी. इसके लिए बिहार सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर सिक्स लेन दीघा-सोनपुर पुल से नकटा दियारा तक एप्रोच रोड के रूप में एक अतिरिक्त रैंप बनाने का प्रावधान करने के लिए आदेश देने का अनुरोध किया है. ताकि दीघा-सोनपुर सिक्स लेन पुल का लाभ नकटा दियारा क्षेत्र के लोगों को मिल सके. साथ ही आवागमन सुगम व सुरक्षित हो सके.
नकटा दियारे में आवागमन का एकमात्र नाव सहारा
पथ निर्माण मंत्री नितिन द्वारा केंद्रीय मंत्री को भेजे पत्र में कहा गया है कि गंगा नदी के बीच में अवस्थित नकटा दियारा तक पहुंचने के लिए कोई सड़क मार्ग नहीं है. इस क्षेत्र में रहनेवाले लोगों का आवागमन का एकमात्र सहारा नाव है. बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इससे हादसे की आशंका बनी रहती है. सिक्स लेन पुल से इस दियारा क्षेत्र तक एप्रोच रोड के निर्माण से लोगों को शहर तक पहुंचना आसान व सुरक्षित होगा. इस क्षेत्र के विकास में सहयोग करेगा.सिक्स लेन पुल का हो रहा निर्माण
जेपी सेतु के समानांतर पश्चिम साइड में गंगा नदी पर बन रहा नया सिक्स लेन पुल दीघा व सोनपुर को जोड़ेगा. इसकी लंबाई 4.56 किलोमीटर है. सिक्स लेन पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु व जेपी सेतु पर बढ़ते यातायात दबाव को कम करने में मदद मिलेगी. जेपी सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है. नये पुल पर भारी वाहनों का भी परिचालन होने से महात्मा गांधी सेतु पर ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है