संवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाने के गांधी मूर्ति रोड नंबर-5 स्थित एक किराये के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर वहां से चार लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. वहीं, एक दलाल और रैकेट की संचालिका बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी का नेतृत्व सचिवालय डीएसपी साकेत कुमार और मॉनीटरिंग सेंट्रल एसपी दीक्षा कर रही थीं. पुलिस ने चारों लड़कियों को मुक्त करा थाना ले आयी. पुलिस ने एक स्कूटी भी जब्त की, जिस पर प्रेस लिखा हुआ है. डीएसपी-2 साकेत कुमार ने बताया कि छापेमारी की गयी है. चार लड़कियों को मुक्त कराया गया है. कुछ दिन पहले सेक्स रैकेट के बारे में जानकारी मिली थी. लगातार रेकी की जा रही थी. खबर सही होने के बाद गुरुवार की दोपहर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर पालतू कुत्ते ने किया हमला : पुलिस ने पहले सादे लिबास में एक-एक पुलिसकर्मी को भेजा. आधा घंटा तक अंदर जांच के बाद जब कन्फर्म हो गया कि सेक्स रैकेट चल रहा है, तो इसके बाद टीम ने छापेमारी की. जैसे ही पुलिस छापेमारी करने मकान में घुस ही रही थी कि पालतू कुत्ते ने पुलिस पर हमला कर दिया. हालांकि, पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. बाद में सभी अंदर गये, तो अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक हालत में लड़कियों को पकड़ा गया और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार सेक्स रैकेट की संचालिका बुआ वाट्सएप स्टेट्स पर लड़कियों की तस्वीरें लगाती थी. पसंद आने पर कस्टमर से डील कर चार से पांच हजार रुपये रेट फिक्स किया जाता था. इसके लिए महिला संचालिका ने एक बुजुर्ग दलाल को भी मकान में रखा था, जो इस पूरे रैकेट को संभाल रहा था. पूर्व में भी संचालिका को सेक्स रैकेट चलाते हुए पकड़ा गया था. पुलिस मुक्त करायी गयी लड़कियों से पूछताछ कर रही है. बताया गया कि बाहर से भी लड़कियों को बुलाया जाता है और पटना की भी लड़कियों को भी लाया जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है