प्रतिनिधि, बिहटा : एनआइटी, पटना के एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. बिहटा स्टेशन के पास पश्चिम पाली हॉल्ट के पास अप लाइन के पोल संख्या 572/19 पर यह घटना हुई. जीआरपी बिहटा ने छात्र का क्षत-विक्षत शव ट्रैक से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत छात्र की पहचान यूपी के शाहजहांपुर स्थित रोजा मठिया कॉलोनी निवासी प्रशांत पाल ( 21वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात किसी ट्रेन से कट कर प्रशांत की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही जीआरपी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
सुसाइड नोट में अपने माता-पिता को दुनिया का सबसे बेस्ट बताया
कॉलेज प्रशासन की सूचना पर जब छात्र के हॉस्टल रूम की तलाशी ली गयी, तो वहां से एक सुसाइड नोट और मोबाइल फोन बरामद किया गया. सुसाइड नोट में प्रशांत ने भावुक शब्दों में अपने माता-पिता को दुनिया का सबसे अच्छा बताया. सुसाइड नोट में प्रशांत ने लिखा, ‘‘पापा, आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हो, मम्मी भी सबसे बेस्ट हैं. मेरे भाई-बहन मेरे लिए सब कुछ हैं. पर अब मैं थक गया हूं, अलविदा.’’ इसकी खबर मिलते ही एनआइटी पटना में शोक की लहर दौड़ गयी. बिहटा जीआरपी थानाप्रभारी आरती सिंह व बिहटा थानाप्रभारी राज कुमार पांडेय ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, पर सभी पहलुओं पर जांच हो रही है.लंबे समय से बीमारी से था पीड़ित : एनआइटी
एनआइटी प्रशासन ने बताया कि छात्र प्रशांत पाल लंबे समय से बीमारी से पीड़ित था, जिससे वह मानसिक तनाव और अवसाद में था. संस्थान ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और बताया है कि प्रशांत के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करायी गयी है. शव को उनके पैतृक निवास स्थान भेज दिया गया है, जहां अंतिम संस्कार संपन्न होगा. एनआइटी प्रशासन ने बताया कि इस कठिन घड़ी में संस्थान शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है और हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है