22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोस्तों के साथ गंगा स्नान को पहुंचा किशोर डूबा, लापता

तीन-चार दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए गये एक किशोर रविवार की शाम सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रौशन घाट पर डूब गया है

पटना सिटी. तीन-चार दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए गये एक किशोर रविवार की शाम सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रौशन घाट पर डूब गया है. डूबे किशोर की तलाश में पुलिस ने गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम को लगाया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को भी गंगा में सर्च आपरेशन चलाया जायेगा.

बताया जाता है कि सुल्तानगंज के दरगाह रोड निवासी मो आजाद का पुत्र 17 वर्षीय मो शब्बी शाम करीब साढे चार बजे गंगा स्नान के लिए दोस्तों के साथ गया था. इसी क्रम में गंगा स्नान के दौरान वह डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि साथ रहे दोस्तों ने शोर मचाते हुए बचाने की चेष्टा की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. नागरिकों की सूचना पर मौके पर सुल्तानगंज थाना की पुलिस भी पहुंची. इसके बाद गोताखोर और एसडीआरएफ को बुलाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मुहल्ला और परिवार के लोग गंगा तट पर जुट गये. गोताखोर राजेंद्र साहनी ने बताया कि टीम के दस सदस्यों ने देर शाम तक डूबे किशोर की खोजबीन की, पर सफलता नहीं मिली. गोताखोर की मानें तो गंगा में पानी का बहाव तेज है. सोमवार को फिर से अभियान चलाया जायेगा. डूबे किशोर के पिता डंका बजाने का कार्य कर जीविकोपाजर्न करते हैं. परिजनों ने बताया कि डूबा किशोर चार भाई में सबसे बड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel