24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय समिति सदस्यों को दिया जायेगा तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण

सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतर संचालन के लिए विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.

प्रशिक्षण शुरू होने से पहले प्री नॉलेज टेस्ट और समाप्ति के समय होगी पोस्ट नॉलेज टेस्ट संवाददाता, पटना सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतर संचालन के लिए विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि समिति के सदस्यों की विशेष प्रशिक्षण जून से अगस्त के बीच राज्य के सभी जिलों, प्रखंड स्तर पर आयोजित किया जायेगा. प्रशिक्षण से पहले और समाप्ति के बाद समिति के सदस्यों की नॉलेज टेस्ट भी आयोजित किया जायेगा. विद्यालय शिक्षा समिति को विद्यालय के संचालन का अनुश्रवण करना, विभिन्न स्रोतों से प्राप्त निधि का उचित उपयोग करना, विद्यालय के पोषक क्षेत्र के अंदर छह से 14 वर्ष के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना और बच्चों की शिक्षा के अधिकार की पूर्ति में सहयोग करना, विद्यालय के भवन के निमार्ण व मेंटेनेंस कार्य शामिल है. विद्यालय शिक्षा समिति विद्यालय संचालन में दक्ष हो और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने समिति के सदस्यों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. प्रत्येक संकुल से छह सदस्यों को मिलेगी ट्रेनिंग विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों की ट्रेनिंग राज्य में जून से अगस्त महीने तक आयोजित की जायेगी. ट्रेनिंग में प्रत्येक पंचायत या संकुल से तीन दिवसीय गैर आवासीय ट्रेनिंग दी जायेगी. प्रत्येक बैच में सात विद्यालय समूह में से छह-छह प्रतिभागी और दो प्रशिक्षक शामिल होंगे. दोनों प्रशिक्षकों में एक सरकारी शिक्षक हाेंगे, जिन्हें विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए तैयार माड्यूल ‘लोक संवाद’ की ट्रेनिंग देंगे. ट्रेनिंग की शुरुआत में ‘प्री नॉलेज टेस्ट’ और ट्रेनिंग खत्म होने के बाद ‘पोस्ट नॉलेज टेस्ट’ आयोजित की जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना ने प्रशिक्षण के लिए प्रति बैच 20 हजार रुपये खर्च करने का बजट तैयार किया है. समिति सदस्यों की ट्रेनिंग जिला, प्रखंड, विद्यालय स्तर पर आयोजित की जायेगी. ट्रेनिंग पूरा होने के 10 दिन पहले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुश्रवण दल गठित किया जायेगा. गठित दल के सदस्य कैलेंडर के अनुसार ट्रेनिंग स्थल का भ्रमण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel