-आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक
-प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त को संभावितसंवाददाता, पटना
बीपीएससी ने एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए कुल 1298 पदों की घोषणा की है. आयोग ने प्रकाशित विज्ञापन में संशोधन करते हुए नवीनतम पदों का विवरण जारी किया है. नयी अधिसूचना के अनुसार 34 सेवाओं के लिए रिक्तियां घोषित की गयी हैं. आयोग ने पांच विभागों की 34 रिक्तियों को जोड़ा है, इसमें अनुमंडल पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी के 27 पदों को जोड़ा है. इसके अलावा समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के दो पद, इसी विभाग में दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग में एक, बाल संरक्षण इकाई में दो और सहकारिता विभाग में सहायक निदेशक के दो पदों को जोड़ा गया है. शुरुआत में 1250 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी थी. इसके बाद डीएसपी के 14 पदों को जोड़कर 1264 पद हो गये थे. इस बार 34 पदों को जोड़ने के बाद रिक्तियों की संख्या बढ़कर 1298 हो गयी है. इनमें से प्रमुख पदों में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग, समाज कल्याण विभाग), सहायक निबंधक, सहयोग समितियां व समकक्ष (सहकारिता विभाग), अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी शामिल हैं.——-आवेदन का मौका 30 तक
बीपीएससी की एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है. प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त को संभावित है. अभी तक 17 विभागों ने रिक्तियां भेजी हैं. वहीं, अन्य विभागों को बीपीएससी ने पत्राचार किया है. आवेदन के दौरान अगर रिक्तियां प्राप्त होंगी, तो उन्हें जोड़ा जायेगा. प्राप्त रिक्तियों में सबसे अधिक पद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का है. इसके लिए 502 रिक्तियां निकाली गयी हैं. इसके अलावा प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 और वरीय उप समाहर्ता के 100 पद निकाले गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है