22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतुहा मे ंबाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक को रौंदा

patna news: फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर सोमवार की देर शाम फतुहा थाना क्षेत्र के सुपनचक गांव के पास बाइक सवार दो युवकों में से एक को ट्रक ने रौंद दिया.

फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर सोमवार की देर शाम फतुहा थाना क्षेत्र के सुपनचक गांव के पास बाइक सवार दो युवकों में से एक को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. युवक की पहचान फतुहा थाना के हाजीपुर गांव निवासी अशोक पासवान के पुत्र संतोष कुमार (22वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम संतोष अपने गांव हाजीपुर के एक युवक की बाइक से फतुहा बाजार जा रहा था की वह जैसे ही सुपनचक मोड़ के पास फोरलेन सड़क पार कर रहे थे की एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे संतोष बीच सड़क पर गिर गया. और ट्रक चालक संतोष को रौंद दिया. जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर और सुपनचक के ग्रामीणों ने फोरलेन को दो घंटे तक जाम रखा. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. संतोष का एक छोटा बच्चा है. उसकी मौत की सूचना पर पत्नी, मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. लोग एक-दूसरे को सांत्वना देने में जुटे थे. फतुहा पुलिस ने धक्का मारने वाला ट्रक को पकड़ लिया है.

इंतेजामिया कमेटी ने लावारिस युवक के शव को दफनाया

दानापुर. तीन दिनों तक भी परिजनों का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस की पहल पर मुस्लिम समुदाय ने शव को दफन गया. इंतेजामिया कमेटी के सचिव मौलवी हसन उर्फ मक्खन ने बताया कि सगुना मोड़ के आदर्श विहार कॉलोनी से 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था. मृतक युवक मुस्लिम था. शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर पहचान के लिए रखा गया था. शव की शिनाख्त नहीं होने पर थानाध्यक्ष ने इंतेजामिया कमेटी से मुस्लिम रीति रिवाज से शव को दफनाने का अनुरोध किया. उन्होंने शव को मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों को बुलाकर तकिया जमालशाह कब्रिस्तान सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel