मसौढ़ी . धनरूआ–बडीहा कादिरगंज मार्ग स्थित थाना के भाईपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह एक छठ व्रती महिला को सड़क पार करते समय एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी . दरअसल महिला अर्घ देने के लिए धनरूआ स्थित छठ घाट पर जा रही थी तभी यह हादसा हो गया. मृत महिला 35 वर्षीया संध्या देवी स्थानीय भाईपुर गांव निवासी राजेश प्रसाद यादव की पत्नी थी. आरोपीत ट्रक चालक भी उसी गांव का है. हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद जख्मी महिला को उसके परिजनों ने इलाज के लिए धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में ले गए जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे मसौढ़ी के अनुमंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया. हालांकि वहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर इस बाबत मृतका के पति राजेश प्रसाद यादव ने आरोपित ट्रक चालक भाईपुर गांव निवासी कृष्ण प्रसाद के पुत्र देवेन्द्र प्रसाद के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है