मसौढ़ी . पटना-गया मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-01 के धनरूआ थाना स्थित कालीचक गांव के पास मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे खेल रहे आठ वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. हादसे में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक सौरभ कुमार स्थानीय कालीचक गांव निवासी मुकेश बिंद का पुत्र था. हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. इधर इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर कालीचक गांव के पास पटना-गया मुख्य मुख्य सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.
बताया जाता है कि मृतक सौरभ कुमार अपने चाचा की शादी से मंगलवार की दोपहर ही घर लौटा था. इसके कुछ देर बाद वह सड़क पर खेलने चला गया और तभी यह हादसा हो गया. इधर सड़क जाम व हंगामें की सूचना पर स्थानीय पंचायत के मुखिया रंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह शांत करा सड़क जाम खत्म कराया. धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.स्कॉर्पियो के ठोकर से महिला की गयी जान
मोकामा. पंचमहला थाने के डुमरा एनएच 80 पर रिंकू देवी 35 की स्कॉर्पियो की ठोकर से मौत हो गयी. वह डुमरा के सिंटू यादव की पत्नी थी. सड़क पार करने के दौरान हादसा हुआ. इस बीच अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आकर बाइक सवार मुकेश कुमार घायल हो गया. वह भी डुमरा गांव का निवासी है. पीएचसी में उसका उपचार कराया गया. महिला को ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया. वहीं स्कॉर्पियो सामने से आ रही बाइक में टकरा गयी. हादसे में महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया. बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया गया. जिससे उसकी जान बच सकी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है