पालीगंज. सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंढोस बाजार के पास शुक्रवार को मोपेड लेकर घर से दुकान आ रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिगोड़ी थाना क्षेत्र के जानपुर निवासी 50 वर्षीय मो सरफराज के रूप में हुई है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे व दोषी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. जानपुर निवासी मो सरफराज चंढोस बाजार में एक दर्जी की दुकान खोल रखी है. सरफराज मोपेड से दुकान आ रहे थे. जैसे ही चंढोस बाजार से पहले बन रहे नये पेट्रोल पंप के पास पहुंचे उसी वक्त एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला. इसी बीच पालीगंज किंजर पथ पर घटनास्थल के पास ग्रामीणों ने मुआवजे व दोषी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन इस रास्ते पर बालू लदी गाड़ियों का आना-जाना लगा लगता है. जिससे हमेशा इस रूट में दुर्घटना होते रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है