21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हवा हवाई से ब्रेकर पर उछलकर गिरी महिला को हाइवा ने कुचला

patna news: फुलवारीशरीफ . बेऊर थाना क्षेत्र के बेऊर-बघरा रोड स्थित गंज मोड़ के पास सोमवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी.

फुलवारीशरीफ . बेऊर थाना क्षेत्र के बेऊर-बघरा रोड स्थित गंज मोड़ के पास सोमवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गंज पर निवासी करीमन मांझी की 34 वर्षीय पत्नी बचनी देवी के रूप में हुई है. बचनी देवी हवा हवाई पर बैठकर किसी काम से निकली थी. इसी दौरान नदियावा के पास सड़क पर बनाये गये ऊंचे सीमेंट ब्रेकर पर टोटो का संतुलन बिगड़ा और महिला उछलकर नीचे गिर पड़ी. उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने महिला को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका के पति करीमन मांझी मजदूरी करते हैं और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं पूरे परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर बेऊर-बघरा रोड को जाम कर दिया. लोग सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. घंटों तक सड़क जाम रहा, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सूचना मिलते ही बेऊर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था. स्थिति को गंभीर होता देख फुलवारीशरीफ के बीडीओ को मौके पर बुलाया गया. बीडीओ के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाने पर सहमति जतायी. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रवण यादव भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया. उन्होंने भी पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीमेंट के खतरनाक ब्रेकर और बिना फिटनेस के हवा हवाई की वजह से आये दिन हादसे हो रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की कि ब्रेकर की ऊंचाई कम की जाये और टोटो चालकों पर सख्ती की जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं टाली जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel