मोकामा. सम्यागढ़ थाना में रविवार को थाना क्षेत्र निवासी एक महिला एक देशी कट्टा लेकर पहुंची और उसने अपने पति पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि उसका पति उसकी हत्या करना चाहता है और वो कहीं से कट्टा लेकर घर आया है. आरोप लगाने वाली महिला किरण देवी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की निवासी जोगी महतो की पत्नी है. महिला के आरोप पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जब मामले की जांच की तो जानकारी मिली कि महिला का किसी पुरुष से अवैध संबंध है, जिसका विरोध उसका पति करता है. इसीलिए महिला फर्जी केस कर पति को जेल भेजकर रास्ते से हटाना चाहती थी. छानबीन कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पति संग पूजा करने गयी महिला प्रेमी संग हो गयी थी फरार
बिहटा. माता वनदेवी मंदिर में पूजा के दौरान पत्नी के अचानक गायब हो जाने की घटना ने उस समय सनसनी फैला दी जब पति ने इसे अपहरण करार देते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया. लेकिन 24 घंटे की जांच के बाद जो सच्चाई सामने आ/r, उसने पूरे घटनाक्रम का रुख ही बदल दिया. बिक्रम प्रखंड के महेंद्रनगर निवासी आलोक कुमार पत्नी के साथ 21 जून को मां वनदेवी महाधाम पूजा करने पहुंचे थे. पूजा के दौरान पत्नी अचानक लापता हो गयी. पति आलोक कुमार ने आइआइटी अमहारा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया. चश्मदीदों ने भी दावा किया कि कुछ लोग महिला को गाड़ी में बैठाकर ले गये. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महिला को बिहटा के जिनपुरा गांव स्थित एक किराये के मकान से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही यमुनापुर गांव निवासी राहुल कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यह अपहरण नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग का मामला था. महिला अपनी मर्जी से राहुल के साथ गयी थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और महिला का बयान दर्ज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है