26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानीपुर के मुरादपुर में महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

patna news: फुलवारीशरीफ . जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित मुरादपुर गांव में 48 वर्षीय विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. महिला की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया.

फुलवारीशरीफ . जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित मुरादपुर गांव में 48 वर्षीय विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. महिला की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका की पहचान स्वर्गीय शंभू पासवान की पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई है, जिनके पति झारखंड में कार्यरत थे और उनकी मौत के बाद शोभा देवी को पेंशन मिलती थी. परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. मृतका की बेटी नेहा कुमारी ने अपनी मां की हत्या का आरोप अपने मौसा शंकर पासवान पर लगाया है. नेहा के अनुसार, शंकर पासवान की नजर पेंशन की रकम पर रहती थी और वह अक्सर उसकी मां से पैसे को लेकर विवाद करता था. देर रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद मौसा ने गोली मार दी और फरार हो गया. शंकर पासवान गौरीचक के जैतिया का रहने वाला है. शंकर ऑटो चालक है जो ज्यादातर मुरादपुर में ही शोभा देवी के घर रहता था. सुबह हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ दीपक कुमार जानीपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार दलबल के साथ पहुंचे. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. महिला की बेटी के बयान पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस को मौके से गोली के आगे वाला हिस्सा पिलेट बरामद हुआ है. शोभा की बेटी नेहा ने बताया कि रात में मौसा ऑटो चालक शंकर पासवान घर पर आया था. वह घर पर ही रुक गया. बगल वाले कमरे में नेहा अपने पति के साथ सोने चली गयी. बेटी का कहना है कि सुबह सुबह जब दरवाजा खोलना चाहा तो आगे से उसका दरवाजा बंद था. इसके बाद उसने शोर मचाया. आसपास के लोग पहुंचे और दरवाजा खोला गया. बगल वाले कमरे में भीतर शोभा देवी खून से लथपथ फर्श पर मृत पड़ी थी. बताया गया कि रात में गोली चलने की आवाज नेहा ने सुनी थी लेकिन उसे लगा कि ताड़ के पेड़ से फल गिरा है. गांव वालों का कहना है कि शंकर पासवान शोभा देवी के पति की मौत के बाद से अधिकांश मुरादपुर में शोभा देवी के साथ ही रहता था जबकि उसकी पत्नी और बच्चे गौरीचक के जैतिया में अपने गांव में रहते हैं. डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है. एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. मृतका की बेटी और अन्य परिजनों के बयान पर पुलिस शंकर पासवान की तलाश में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel