पटना सिटी में युवक की पीट कर हत्या का मामला
पटना सिटी. तुलसी मंडी मिरचइया गली मुहल्ले में सोमवार को घर में चोरी की नीयत से आये युवक की पीट कर हत्या मामले में उसकी पहचान नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतक के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में हिरासत में ली गयी महिला पंचम मेहता की पत्नी मधु कुमारी को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. वहीं घर में काम करने वाली नौकरानी से भी पूछताछ की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि चोरी की मंशा से युवक वेटिंलेटर के सहारे घर में घुसा था. परिजनों ने उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष के अनुसार डॉग स्क्वायड की टीम पंचम मेहता के घर में गयी, जहां से खून लगी लाठी बरामद की गयी. दारोगा नंदलाल दास के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एएसपी ने कहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा. फरार आरोपित की तलाश में छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है