बिक्रम. रानीतालाब थानांतर्गत बिहटा महाबलीपुर पथ पर पतुत धर्मकांटा के समीप शनिवार रात बाइक सवार युवक को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान मनेर थाना के भांट भटेरी ग्राम निवासी दुर्गा राम के पुत्र संतोष राम (30 वर्ष) के रूप में की गयी. युवक का रानीतालाब थाना क्षेत्र के बेरर गांव में ससुराल है जहां वह जा रहा था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रानीतालाब थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है