दानापुर. थाना क्षेत्र के नासरीगंज के फक्कर महतो घाट पर मंगलवार दोपहर गंगा में नहाने समय एक युवक डूब गया. डूबे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. घाट पर मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने सीओ चंदन कुमार घटना की जानकारी देते हुए एसडीआरएफ की टीम बुलाकर गंगा नदी में खोजबीन करने के लिए कहा गया. नगर परिषद में सुपरवाइजर प्रमोद कुमार ने बताया कि फक्कर महतो घाट पर सफाई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान एक युवक आया और अपना टीशर्ट उतारकर गंगा नदी में नहाने चला गया. अचानक से गंगा की तरफ हमलोगों ने देखा तो वह डूबने लगा. चबूतरे पर बैठा मोहम्मद आयान गंगा में कूदकर बचाने के काफी प्रयास किया, पर वो बचा नहीं सका. दूसरे प्रत्यक्षदर्शी नगर परिषद की सफाईकर्मी महिला संजू देवी जो घाट की सफाई कर रही थी ने बताया कि हम अपने अन्य सहयोगियों के साथ घाट की साफ सफाई को लेकर झाड़ू लगा रहे थे. इसी दौरान एक युवक गंगा में डूब रहा है. जब हमलोगों ने देखा तो गंगा नदी से अंदर से एक युवक का हाथ नजर आया.
अज्ञात महिला का शव बरामद, चेहरे है जला
मसौढ़ी. पुनपुन के पीपरा थाना स्थित बसियावां खंधा में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना पर पिपरा पुलिस ने तीस वर्षीया अज्ञात महिला का शव बरामद किया. शव का चेहरा व ऊपर का हिस्सा जला था. बदमाशों ने साक्ष्य छिपाने की नीयत से कोई ज्वलनशील पदार्थ से चेहरे को जला दिया है. पुलिस मौके पर एफएसएल की टीम को बुला जांच करायी. थानाध्यक्ष आर के पाल ने बताया कि महिला की हत्या कहीं अन्यत्र करने के बाद बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 से बदमाश शव को रात में लेकर सड़क से करीब डेढ़ किलोमीटर उत्तर बधार में एक खेत में फेंक दिया. शव के पास एक खंती बरामद हुई है, जिससे संभावना जतायी जा रही है कि खेती से गड्ढा कर शव को छिपाने की नीयत रही होगी. उन्होंने बताया कि शव का चेहरा जला दिया गया है, जिससे पहचान भी संभव नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है