22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग युवक को लगी गोली, एक गिरफ्तार

patna news: खुसरुपुर. थाना क्षेत्र के नूरद्दीनपुर गांव में बीते गुरुवार को टुन्नी मुखिया की बेटी की शादी थी. बारात चंडी के लक्ष्मीबीघा नालंदा से आयी थी. बारातियों के लिए नाच का प्रोग्राम रखा गया था.

खुसरुपुर. थाना क्षेत्र के नूरद्दीनपुर गांव में बीते गुरुवार को टुन्नी मुखिया की बेटी की शादी थी. बारात चंडी के लक्ष्मीबीघा नालंदा से आयी थी. बारातियों के लिए नाच का प्रोग्राम रखा गया था. बताया जाता है कि नाच के दौरान लड़का व लड़की दोनों पक्ष से करीब 10 से 15 राउंड हर्ष फायरिंग की गयी. इस हर्ष फायरिंग में एक युवक को कमर के पीछे गोली लग गयी जिसमें युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनन फानन में जख्मी युवक को ग्रामीणों ने पटना भागवत नगर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन किया. बताया जा रहा है की युवक अब खतरे से बाहर है. इलाज के दौरान डॉक्टर ने इस घटना की जानकारी अगमकुआं थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे एसआइ रामायण राम ने शुक्रवार की शाम जख्मी युवक अजीत कुमार ( 33 वर्ष ) पिता रामेश्वर प्रसाद लक्ष्मीबीघा थाना चंडी जिला नालंदा निवासी का फर्द बयान लिया जिसमें पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. अगमकुआं पुलिस ने इसकी सूचना खुसरूपुर थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित करते हुए नूरद्दीनपुर गांव पहुंचे और छानबीन में जुटी और कई जगह छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मोनीपुर नगरनौसा नालंदा से सतेन्द्र सिंह उर्फ कच्चू के घर छापेमारी की जिसमें एक देशी कट्टा, दो कारतूस, दो बिंडोली को पुलिस ने उसके घर से बरामद किया. पुलिस ने सतेन्द्र सिंह उर्फ कच्चू को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सतेन्द्र ने पुलिस के कबूल किया की गुरुवार को नूरद्दीनपुर में टुन्नी मुखिया की बेटी की शादी में वह शामिल था और उसने भी शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की थी. पुलिस ने गिरफ्तार सतेन्द्र को शनिवार को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है. पुलिस इस घटना की हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel