दुल्हिनबाजार . सोमवार की रात थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव से कुछ दूरी पर एक युवक की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. जिसका शव मंगलवार की सुबह बरामद हुआ. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव से कुछ दूरी पर ग्रामीणों की नजर एक युवक के शव पर पड़ी. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक की हत्या ईंट-पत्थर से कूचकर बेरहमी से की गयी है. शव मिलने की खबर आसपास में फैलते ही मौके पर भीड़ जुट गयी. शव की पहचान लाला भदसारा गांव निवासी मो मंजूर आलम के 16 वर्षीय पुत्र मो अरमान के रूप में हुई. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मौके पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. हालांकि हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में दुल्हिनबाजार पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के अनुसार मो. रहमान अपने दोस्तों को बुलाने पर सोमवार की शाम घूमने निकला था. लेकिन वह पूरी रात घर से गायब रहा. वहीं मंगलवार की सुबह उसकी शव गांव से कुछ ही दूरी से बरामद हुई. बताया जा रहा है कि मृतक तीन बहन व दो भाइयों में बड़ा था जो मजदूर का काम करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है