मसौढ़ी. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित सोनकुकरा भोजपुर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम महिला से छेड़खानी का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. नशे में धुत युवकों ने अपने गुट के लोगों को बुलाकर उस पर लाठी, गड़ासा और भाले से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवक के छह दांत टूट गये और शरीर पर कई गहरे जख्म हो गये. युवक की पहचान सोनकुकरा भोजपुर मोहल्ला निवासी कौशल प्रसाद यादव के पुत्र गुंजन कुमार (29वर्ष) के रूप में हुई. वह शुक्रवार की शाम मोहल्ले के ही दोस्तों के साथ लूडो खेल रहा था. इस दौरान इ-रिक्शा का चालक आया और कहा कि उसके रिक्शे पर सवार एक महिला के साथ रास्ते में दो युवक छेड़खानी कर रहे हैं. इस पर गुंजन और उसका साथी गोलू मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने छेड़खानी कर रहे दोनों युवकों को फटकारा. इसीसे नाराज दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे और अपने अन्य साथियों को फोन कर बुला लिया. कुछ ही देर में दर्जनों युवक लाठी, गड़ासा और भाला जैसे हथियार लेकर पहुंचे और गुंजन और गोलू पर हमला कर दिया. हमले में गुंजन को सिर, पेट, पीठ, चेहरे और मुंह पर गंभीर चोटें आयी. किसी तरह वह जान बचाकर बगल के एक घर में छिप गया. इस दौरान हमलावरों ने मोहल्ले के अन्य घरों में भी घुसकर महिलाओं, युवाओं और बच्चों के साथ मारपीट की. गुंजन कुमार के बयान पर मोहल्ले के विकास बिंद, संजय बिंद, फ्रूटी बिंद, संतोष कुमार, सिंटू कुमार समेत 10-15 अज्ञात को नामजद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है