बख्तियारपुर. एनएच-31 पर धोबा नदी से पुलिस ने 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान बख्तियारपुर नगर क्षेत्र अंतर्गत रवाइच गांव निवासी धर्मनाथ सिंह उर्फ बंटू सिंह के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार धोबा नदी के समीप स्थित मंदिर के पुजारी ने नदी के किनारे बोरी में रखे एक शव को देखा. पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि धीरज कि कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को नदी के पास फेंक दिया गया है. डीएसपी – 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
अथमलगोला में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
अथमलगोला. रेलवे स्टेशन पर सोमवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय यात्रियों ने सूचना रेल पुलिस बाढ़ को दी. पुलिस घंटे बाद मौके पर पहुंचकर घायल को अनुमंडल अस्पताल बाढ़ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर बता पटना भेज दिया, पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की पहचान राकेश कुमार उर्फ बंटी कुमार (30वर्ष) के रूप में हुई है जो बाढ़ थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके के बलीपुर निवासी विजय ठाकुर का बड़ा बेटा था. मौत के बाद रेल पुलिस कई घंटे बाद जब अनुमंडल अस्पताल कागजी कार्रवाई करने पहुंची तो लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. लोगों ने आरोप लगाया कि सब कुछ जानने के बाद भी रेल पुलिस बाढ़ थानाध्यक्ष मानिकचंद पांडे ने लेट से पहुंचकर कार्रवाई शुरू की है जिसके चलते मृतक का पोस्टमार्टम समय पर नहीं हो पा रहा है रात में पोस्टमार्टम नहीं होने की बात कही जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है