26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन माह में 3 लाख 20 हजार बच्चों का बना आधार कार्ड

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए आधार रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है

-चार लाख 40 हजार बच्चों का आधार बनाने का रखा गया था लक्ष्य

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए आधार रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कूलों में आधार रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य है. इसके साथ ही कक्षा एक से 12वीं के सभी बच्चों के पास अपार आइडी का होना भी अनिवार्य कर दिया गया है. जिले के स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं में एनरॉल्ड 10 लाख 23 हजार बच्चों में से अबतक 5 लाख 6 हजार बच्चों की ही अपार आइडी बनायी गयी है. वहीं जिले में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का पिछले तीन माह में 3 लाख 20 हजार बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया है. तीन माह में कुल 4 लाख 40 हजार बच्चों का आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था. वहीं जिले के पांच लाख 83 हजार बच्चों के पास पहले से आधार कार्ड बना हुआ पाया गया है. लेकिन अब भी पांच लाख छह हजार बच्चों की अपार आइडी नहीं बनायी गयी है. लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से मार्च के बाद स्कूलों में आधार कार्ड सेंटर बनाने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है. आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पर रोक लगने की वजह से वैसे बच्चे, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनकी अपार आइडी भी नहीं बन पा रही है. हालांकि इच्छुक विद्यार्थी जिले के विभिन्न आधार सेंटर पर जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

तीन माह में इतने बच्चों का बनाया गया आधार कार्ड

माह- इतना बना- लक्ष्य

जनवरी- 101887- 139887

फरवरी- 107284- 147284

मार्च- 111378- 151378

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel