21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में फिर मौसम लेगा करवट, प्रदेश में अगले दो दिन ठंड बढ़ने के आसार, जानें मौसम अपडेट

Bihar Weather: बिहार में फिर एक बार मौसम करवट ले सकता है. प्रदेश में अगले दो दिन ठंड बढ़ने के आसार है. आइए जानते है कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है.

Bihar Weather: पश्चिमी विक्षोभ की प्रभावी सक्रियता की वजह से राज्य में अगले दो दिन तक खासतौर पर न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं. अधिकतम तापमान में किसी तरह के खास बदलाव की संभावना नहीं हैं. इसके अलावा राज्य में अगले दो दिन मौसम में किसी विशेष बदलाव का पूर्वानुमान नहीं है. राज्य में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पछुआ हवा चल रही है. इसकी वजह से रात का पारा गिर रहा है और ठंड महसूस हो रही है. दिन में भी तेज ठंडी हवा चल रही है. चूंकि आसमान एकदम साफ होने की वजह से तेज धूप निकल रही है. इसकी वजह से ठंड ज्यादा महसूस नहीं हो रही है. हालांकि बुधवार की तुलना में दिन के तापमान में भी लगभग पूरे राज्य में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है, लेकिन अब भी राज्य का औसत पारा सामान्य से अधिक ही चल रहा है.

मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव से बढ़ रही हैं सीजनल बीमारियां

मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण सीजनल बीमारियों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. बदलते मौसम के साथ सर्दी, खांसी, सरदर्द, बुखार, पेट दर्द जैसी समस्याएं आम हो गयी हैं. सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है. वहीं रात में भी तापमान गिर जा रहा है. वहीं दिन के समय कड़ी धूप निकल रही है. ऐसे में मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण तापमान के अनुसार अपने शरीर को अनुकूल बनाने में लोगों को मुश्किल हो रही है. बच्चे व बुजुर्ग बदलते मौसम के प्रभाव में आकर बीमार पड़ रहे हैं. छोटे बच्चों में सर्दी खांसी के अलावा कोल डायरिया का असर भी देखने को मिल रहा है. वहीं बुजुर्गों में ब्लड प्रेशर बढ़ने तथा ब्रेन स्ट्रोक जैसे खतरे की संभावना बनी हुई है. सीजन में हो रहे बदलाव को लेकर चिकित्सकों ने भी लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

छपरा अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या

छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में विगत एक सप्ताह में मरीजों की संख्या बढ़ी है. गुरुवार को दोपहर दो बजे तक 150 मरीजों ने इलाज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. शिशु रोग विभाग में छोटे बच्चों का इलाज कराने के लिये उनके अभिभावक पहुंचे थे. वहीं अन्य वार्डों में भी मरीजों की संख्या अधिक रही. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं. सदर अस्पताल में इन दिनों सर्दी, खांसी व कोल डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं दो दर्जन से अधिक बुजुर्ग ब्लड प्रेशर बढ़ने से प्रभावित होकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. जिनका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में किया किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में लोग अपने शरीर को तापमान के अनुसार ढाल पाने में असहज हो जाते हैं. जिस कारण सीजनल बीमारियां बढ़ती हैं. उन्हें बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों को विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. सभी विभागों में चिकित्सकों को निर्धारित समय पर ड्यूटी के लिये आने हेतु निर्देशित किया गया है.

Also Read: Patna News: अमेरिकी भी लेंगे बिहार के बालूशाही का स्वाद, बिहार से पहली बार दूध से बने उत्पाद का होगा निर्यात

बदलते मौसम में बरतें ये सावधानियां

  • धूप में जाते ही तुरन्त गर्म कपड़े न हटाएं
  • सुबह और शाम में ठंड से बचें
  • धूप से घर मे जाने पर पंखा न चलाएं
  • ज्यादा गरिष्ठ भोजन न करें
  • सर्दी-खांसी होने पर गर्म पानी पीयें
  • साफ-सफाई रखें
  • फलों व हरी सब्जियों का सेवन लाभदायक होगा
Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel