22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में अगले तीन दिन तक पारा बढ़ने की आशंका, प्रदेश में इस दिन से बारिश के आसार

Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी, जिससे गर्मी का असर और अधिक महसूस किया जाएगा.

Bihar Weather: बिहार में अगले तीन दिनों तक मौसम के पूरी तरह शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से पूरे राज्य के उच्चतम तापमान में तेजी से इजाफा होने के आसार हैं. खासतौर पर राजधानी पटना का उच्चतम तापमान होली (15 मार्च तक) तक 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता हैं. अगले पांच दिन तक बिहार में लू की संभावना न के बराबर है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बिहार का दिन और रात का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री तक पहुंच सकता है. इससे वातावरण में बेचैनी महसूस हो सकती है. आएमडी के अनुसार पटना में अभी उच्चतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है. अगले दो-तीन दिन में यह पारा सामान्य से चार डिग्री अधिक तक पहुंच सकता है. सबसे अधिक चिंता रात के तापमान को लेकर है, यह पारा सामान्य से पांच डिग्री तक अधिक संभव है.

बिहार के कुछ स्थानों पर बारिश होने की आशंका

पटना में न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है. हालांकि 16 मार्च से कुछ एक दिनों के लिए राहत मिल सकती है. इस दिन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम बिहार में कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश होने की आशंका है. आइएमडी के अनुसार अगले तीन दिन तक अधिकतम तापमान में कुछ जगहों खासतौर पर पूरे दक्षिण बिहार के इलाके में दो से तीन डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. बुधवार को जारी आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व भाग में 10 किमी प्रति घंटे की औसत गति से पुरवैया चलने की संभावना है. झोके के साथ इसकी गति 25 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इसी तरह दक्षिण बिहार और उत्तर-पश्चिम इलाके में उत्तर-पश्चिमी हवा चलेगी. इसकी गति 10-12 किमी प्रति घंटे तक संभव है. 13 से 15 मार्च तक राज्य का औसत उच्चतम तापमान 32-36 और न्यूनतम तापमान 18-21 डिग्री सेल्सियस के रेंज में रहने की संभावना है.

खगड़िया और शेखपुरा में उच्चतम तापमान 36 डिग्री पार

इधर बुधवार को राज्य में कुछ एक जगहों पर उच्चतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया है. दिन में खासतौर पर दक्षिण बिहार में गर्मी महसूस होने लगी है. इधर, राज्य में तापमान बढ़ने की गति लगातार बढ़ रही है. राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस खगड़िया रहा. शेखपुरा में उच्चतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. आइएमडी के आंकड़ों के अनुसार गया में 35.2, बांका में 35.5, मुंगेर में 35.1, बक्सर में 35.1, और डेहरी में 35 डिग्री उच्चतम तापमान रहा. इसके अलावा पटना में उच्चतम तापमान 34, मधुबनी में 34.6, पूर्वी चंपारण, जमुई व वैशाली में 34 और बेगूसराय में उच्चतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है.

राजस्थान के बाड़मेर में 41 डिग्री तक पहुंचा तापमान

बिहार ही नहीं, पूरे देश में मार्च के मध्य में ही गर्मी का असर दिखने लगा है. बुधवार को देश के सबसे गर्म शहरों में राजस्थान का बाड़मेर सबसे ऊपर रहा, जहां तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया. दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री, मध्य प्रदेश के रतलाम में 38 डिग्री और गुजरात के अहमदाबाद में 39 डिग्री दर्ज किया गया. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि मार्च के मध्य में ही देश के कई हिस्सों में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है, जो आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ सकती है.

Also Read: Bihar News: बिहार में हर दिन बन रहे 326 प्रधानमंत्री आवास, कुल सात लाख 90 हजार आवास बनाने का लक्ष्य

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel