Bihar Weather: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 72 घंटों के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं होगा. वहीं, रविवार को उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने का पुर्वानुमान है. मौसम का यह मिजाज तीन दिनों तक ऐसे ही रहने की उम्मीद है.
सुबह में हल्की ठंडी हवा और उसके बाद दिन भर गर्मी
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह में हल्की ठंडी हवा अभी चलेगी, लेकिन सूर्य के निकलने के बाद धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी और लोगों को दिन भर गर्मी महसूस होगी. पिछले 24 घंटे में समस्तीपुर का देखे तो अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री और न्यूनतम 12.6 डिग्री रहा है. उसी तरह सहरसा 28.5 व 13.1, किशनगंज 27 व 13.5, अरवल 30.6 व 15.4, रोहतास 30.6 व 15.7 और मुंगेर 31.7 और 16.1 डिग्री तापमान रहा है.
फसल को हो सकता है नुकसान
बिहार में अगर ज्यादा बारिश और तेज हवा चलती है तो इससे किसानों को बड़ी क्षति होगी. क्योंकि तेलहन और दलहन की फसल पकने लगी है. अप्रैल से गेहूं की कटाई शुरू हो जाती है. ऐसे में तेज हवा और बारिश के कारण फसल गिर सकता है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है.