24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई मामलों में फरार अपराधी हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार

patna news: मनेर. थाना के परिसर में पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने कई मामले में प्रेस वार्ता की. पश्चिमी सिटी एसपी ने बताया कि टाटा कॉलोनी गांव से मनेर व बिहटा पुलिस ने सयुंक्त रूप से छापेमारी कर अपराधी गोलू उर्फ रोनित को गिरफ्तार किया है.

मनेर. थाना के परिसर में पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने कई मामले में प्रेस वार्ता की. पश्चिमी सिटी एसपी ने बताया कि टाटा कॉलोनी गांव से मनेर व बिहटा पुलिस ने सयुंक्त रूप से छापेमारी कर अपराधी गोलू उर्फ रोनित को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया. रोनित पर मनेर और बिहटा थाना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा आर्म्स एक्ट, लूट, दंगा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. गुप्त सूचना पर बिहटा और मनेर पुलिस ने घेराबंदी कर टाटा कॉलोनी गांव से एक देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. सिटी एसपी ने बताया कि गयासपुर गांव में लूट की घटना की तैयारी में जुट अपराधियों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है. जबकि मौके अपराधी फरार हो गये, जिसमें पहचान श्रीकांत कुमार, सनी कुमार और करण यादव के रूप में की गयी है. जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

झड़प मामले में दो केस दर्ज, एक को जेल

बाढ़. बाढ़ पुलिस ने गुडगुड़िया मोहल्ले में इमामबाड़ा के पास एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुई झड़प और पथराव के मामले में केस दर्ज किया है. एक पक्ष का कहना है कि महिलाओं के साथ बदसलूकी की गयी थी जिस कारण लोग भड़क गये थे. थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि घटना को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शम्सी आलम, प्रिंस, मोहम्मद सिंटू, रहमत अली आदि नामजद किया गया है. इस घटना को लेकर एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel