संवाददाता, पटना : भीषण गर्मी में आइजीआइएमएस के ओपीडी में एसी फेल होने से मरीजों व डॉक्टर सहित अन्य कर्मियों को भी खासी परेशानी हो रही है. कई मरीज खुद घर से पंखे लाकर हवा ले रहे हैं. सोमवार को अधिकतर डॉक्टर गर्मी से परेशान होकर बीच-बीच में अपने चैंबर से बाहर निकलते हुए देखे जा रहे थे, क्योंकि अधिकतर डॉक्टरों के चैंबर में भी एसी बंद है. वहीं, कुछ कर्मियों ने बताया कि ओपीडी पूरी तरह से पैक है, ऐसे में एसी फेल होने से मरीजों का दम घुट रहा है. कई मरीजों ने बेचैनी होने की बात कही. वहीं ओपीडी में लगे पंखे गरम हवा उगल रहे हैं. अस्पताल के कई डॉक्टरों ने बताया कि एसी कूलिंग नहीं करने की लिखित शिकायत संस्थान प्रशासन से की गयी है, लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं हुआ.
क्या है मामला
हृदय रोग, न्यूरो, न्यूरो सर्जरी, हड्डी, सामान्य सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो मेडिसिन समेत अन्य विभागों के ओपीडी के लिए सेंट्रली एसी की व्यवस्था की गयी है. एक कर्मचारी ने बताया कि एसी पैनल के पास पानी भर गया है. इससे एसी कूलिंग नहीं कर रहा है. सिर्फ एसी का पंखा ही चल रहा है.
डॉक्टरों ने चैंबर में बैठने से किया मना, तो मरीज बैठ गये चैंबर के आगे
संस्थान के सूत्रों की मानें, तो एसी नहीं चलने के कारण उमस भरी गर्मी से बेहाल डाक्टरों ने चैंबर में बैठने से मना कर दिया. वहीं इलाज की आस लेकर आये मरीज डॉक्टर के चैंबर के बाहर ही बैठ गये, जिसके बाद किसी तरह इलाज शुरू किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है