डॉक्टर दंपती को डिजिटल अरेस्ट कर 1.95 करोड़ की ठगी का मामला संवाददाता, पटना डिजिटल अरेस्ट कर डॉक्टर दंपती से 1.95 करोड़ रुपये की ठगी मामले में साइबर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साइबर थाने के डीएसपी राघवेंद्रमणि त्रिपाठी खुद इस केस के आइओ हैं. मिली जानकारी के अनुसार साइबर थाने की पुलिस ने बैंकों से खातों का डिटेल मांगा गया है. जांच में पता चला कि देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रांजेक्शन किये गये हैं. वहीं, कई दुकानों में खरीदारी की गयी है. मालूम हो कि साइबर शातिरों ने इडी में मनी लांड्रिंग के केस दर्ज होने का भय दिखा पीएमसीएच के रिटायर्ड डॉक्टर दंपती राधे मोहन प्रसाद और पत्नी डॉ छवि प्रसाद को 21 मई से तीन जून तक 14 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा था और 1.95 करोड़ रुपये ठग लिये थे. गुरुवार को डॉक्टर दंपती ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है. डाॅक्टर दंपती पत्रकारनगर थाने के हनुमाननगर में रहते हैं. डाॅ छवि प्रसाद के भतीजे दिल्ली में पीएमओ में कार्यरत हैं. दंपती के बेटे डाॅ साैरभ दिल्ली में रहते हैं. इस घटना से डॉक्टर दंपती इतने सहम गये थे कि साइबर थाने की पुलिस को देख कर ही डर गये. बाद में अधिकारियों ने पूरी समझदारी से घटना के बारे में पूछा. साइबर थाने के डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि चार जून काे केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है