प्रतिनिधि, दानापुर
पश्चिम बंगाल के बड़ा बजार थाना क्षेत्र से एक व्यवसायी से मारपीट कर करीब एक करोड़ रुपये की लूट को अंजाम देने में शामिल एक अभियुक्त को दानापुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दानापुर के दलदली रोड का रहने वाले ललू साव का पुत्र बिटू कुमार उर्फ एका है.
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 4 मार्च को पश्चिम बंगाल के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र से एक व्यवसायी से मारपीट और करोड़ रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था. पश्चिम बंगाल पुलिस के सूचना के आधार पर दानापुर पुलिस के द्वारा घटना में शामिल एक अभियुक्त को दानापुर के दलदली रोड से गिरफ्तार किया गया है. घटना में लूटी गयी बैग व उसमें रखे 62,500 रुपये बरामद किये गये हैं. एएसपी ने बताया कि पकड़े गया अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है. वह जेल की हवा भी खा चूका है. उचित कानूनी प्रक्रिया करते हुए अभियुक्त को बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है