संवाददाता, पटना : बिहार के साथ ही ओडिशा, झारखंड व पश्चिम बंगाल में बैंक डकैती के मामले के आरोपित प्रमोद बिंद को पटना पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी थाने के दूजरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. वह मूल रूप से जहानाबाद के घोसी के साहोबीघा वार्ड नंबर नौ का रहने वाला है. इसके पास से 1.19 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं. यह अंतरराज्यीय बैंक लुटेरा गैंग का सदस्य रहा है. हालांकि, यह पुलिस से छिप कर राजापुर पुल के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के पास कमरा लेकर रह रहा था. इसने अपनी पहचान छिपा ली थी और लोगों के बीच मजदूर होने का नाटक करता था. पटना पुलिस ने इसे ओडिशा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. ओडिशा पुलिस ने इसे 27 दिसंबर, 2023 में बारीपाड़ा टाउन थाना क्षेत्र में हुए बैंक डकैती के केस में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा यह झारखंड के जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल के आसनसोल व बिहार के सोहसराय व शेखपुरा में बैंक लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. शेखपुरा में इसके गिराेह ने इंडियन बैंक की शाखा से 23 लाख रुपये की लूट की थी. वर्ष 2015-18 तक इस गिरोह ने बिहार में 11 बैंकों को लूटा था और उस समय भी प्रमोद बिंद के साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. इस गिरोह ने सीबीआइ का अधिकारी बन कर जमशेदपुर के उलीडीह में 18 अगस्त 2022 को बैंक ऑफ इंडिया से 33 लाख नकद व सोने के गहने लूट लिये थे. इस मामले में भी यह पकड़ा गया था. इसने अपने गिरोह के साथ मिलकर ओडिशा के बारीपाड़ा इलाके में बैंक से लाखों रुपये लूट लिये थे. इस मामले में ओडिशा पुलिस को इसकी तलाश थी. इसी दौरान ओडिशा पुलिस को इसकी लोकेशन पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके की मिली. इसके बाद ओडिशा पुलिस पहुंची और बुद्धा कॉलोनी पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. ओडिशा पुलिस इसे बैंक डकैती के मामले में पकड़ कर अपने साथ ले जाने की प्रक्रिया कर रही है. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष सदानंद साह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है