पटना. सहकारिता विभाग सहकारी समितियों की सफलता की कहानी का प्रचार-प्रसार करेगा. सहकारी समितियों से जुड़ने के फायदे को बतायेगा. निबंधक, सहयोग समितियां अंशुल अग्रवाल ने सभी जिला सहकारिता पदाधिकारियों तथा प्रबंध निदेशक, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड को इसका निर्देश दिया है. इन सभी से उनके क्षेत्र की पांच-पांच सफलता की कहानियां, वीडियो और तस्वीर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है. कहा है कि राज्य के सहकारी समितियों की सफलता की गाथा सार्वजनिक करने से अन्य सहकारी समितियों को भी प्रेरणा तथा मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है