24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पर लगेगी रोक? ACS एस. सिद्धार्थ ने कर दिया सबकुछ क्लियर

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के तबादलों को लेकर शिक्षा विभाग ने स्थिति साफ कर दी है. अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कहा कि ट्रांसफर की प्रक्रिया जारी रहेगी और किसी भी शिक्षक के साथ पक्षपात नहीं होगा. अब तक 80 हजार शिक्षकों का तबादला हो चुका है.

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के तबादलों को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच शिक्षा विभाग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को ‘शिक्षा की बात’ कार्यक्रम में स्पष्ट किया कि शिक्षकों का ट्रांसफर किसी हाल में नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा कि यह एक नियमित और पारदर्शी प्रक्रिया है, जिसे सिस्टम के तहत लागू किया जा रहा है.

अब तक बिहार में 80 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर

अब तक राज्यभर में करीब 80 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण हो चुका है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. एसीएस ने शिक्षकों से पैनिक न होने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें.

1 से 6 तक के सभी शिक्षकों का हो चुका है ट्रांसफर

कक्षा 1 से 6 तक के स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों का ट्रांसफर हो चुका है और उन्हें नए स्कूल भी अलॉट कर दिए गए हैं. सिर्फ 34 शिक्षकों को तकनीकी कारणों से स्कूल आवंटन नहीं हो पाया था, जिन्हें विभाग ने चिह्नित कर लिया है और जल्द ही उन्हें भी पोस्टिंग दे दी जाएगी.

जॉइनिंग के लिए नहीं डाला जाएगा दबाव

एसीएस सिद्धार्थ ने बताया कि जिन शिक्षकों का ट्रांसफर हो चुका है, उनमें से अधिकांश ने नए स्कूलों में योगदान कर लिया है. हालांकि कुछ शिक्षक अब भी ज्वॉइन नहीं कर पाए हैं, जिनकी संख्या की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी पर जॉइनिंग के लिए दबाव नहीं डाला जाएगा.

चलते रहेगी ट्रांसफर की प्रक्रिया

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जिन जिलों में शिक्षकों की संख्या अधिक है, वहां से अन्य जिलों में तबादले किए जाएंगे ताकि सभी जिलों में शिक्षक संख्या संतुलित हो सके. पुरुष शिक्षकों का भी स्थानांतरण होगा.

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यह स्थानांतरण प्रक्रिया सतत रूप से चलेगी और किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा. इसलिए शिक्षकों को घबराने या अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

Also Read: बिहार की ब्‍यूटी क्‍वीन IPS नवजोत सिमी को मिली ये नई जिम्मेदारी, वैभव शर्मा बने CID पटना के एसपी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel