Bihar Teacher: बिहार सरकार अब सरकारी स्कूलों को सिर्फ शिक्षा केंद्र नहीं, बल्कि हरियाली और बागवानी के केंद्र के रूप में भी विकसित करने जा रही है. बारिश के मौसम में 824 स्कूलों में पौधारोपण कराया जाएगा और बच्चों को पौधों की देखभाल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
पौधारोपण से स्कूलों में बढ़ेगी हरियाली
शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी करते हुए साफ कर दिया है कि अब स्कूल परिसर हरे-भरे होंगे। बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ ही सरकारी विद्यालयों में छोटे-बड़े पौधे लगाए जाएंगे. इसका उद्देश्य न सिर्फ हरियाली बढ़ाना है, बल्कि छात्रों को प्रकृति से जोड़ना भी है.
बागवानी के गुर भी सीखेंगे बच्चे
स्कूलों में सिर्फ पौधे नहीं लगाए जाएंगे, बल्कि विद्यार्थियों को बागवानी की बारीकियां भी सिखाई जाएंगी. शिक्षक बच्चों को यह सिखाएंगे कि पौधों की देखभाल कैसे करनी है. इससे बच्चों में जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ेगी. हर स्कूल में लगाए गए पौधों की निगरानी शिक्षक और छात्र मिलकर करेंगे. इसके लिए स्कूलों को 5-5 हजार रुपये की राशि जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से दी जा रही है. इस राशि से बागवानी उपकरण जैसे कुदाल, पाइप, खुरपी, और कटीला तार खरीदे जाएंगे.
Also Read: दरभंगा-मुंबई अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 1 जुलाई से शुरू, जानिए शेड्यूल और कितना होगा किराया
अधिक जगह वाले स्कूलों में बड़े पौधे, छोटे में गमले
जिला शिक्षा कार्यालय ने पहले चरण में 824 स्कूलों की मैपिंग पूरी कर ली है. जहां जगह अधिक होगी, वहां जमीन में सीधे पौधे रोपे जाएंगे. वहीं जिन स्कूलों में जगह कम है, वहां गमलों में पौधे लगाए जाएंगे. योजना का क्रियान्वयन मानसून के साथ ही शुरू कर दिया जाएगा.