पालीगंज. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा करने मंगलवार को डीएम डॉ त्यागराजन पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान डीएम ने 190-पालीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 191-बिक्रम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में प्रगति की समीक्षा की. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 190-पालीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, पालीगंज व निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 191-बिक्रम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता, पालीगंज को गणना प्रपत्र जमा कराने के कार्यों में तेजी लाने, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण ढंग से अभियान संचालित करने का निदेश दिया. कोई भी मतदाता voters.eci.gov.in पर या वोटर हेल्पलाइन ऐप (वीएचए) के माध्यम से घर बैठे ही गणना प्रपत्र सब्मिट कर सकते हैं. जिला सम्पर्क केन्द्र-सह-मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर किसी भी तरह की सहायता के लिए सम्पर्क किया जा सकता है. साथ ही जिलाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ, प्रवेक्षक व अधिकारियों को चिन्हित करे और जांच में दोषी पाये जाने वाले पर सख्त कार्रवाई करें. इस मौके पर एसडीएम अमनप्रीत सिंह, डीसीएलआर जनक राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है