संवाददाता, पटना
राज्य के सरकारी स्कूलों में निपुण दिवस आयोजित किया जा रहा है. इस पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बच्चों के नाम संदेश दिया है. इस संदेश में कविता के माध्यम से उन्होंने कहा है कि आपको पढ़ते, खेलते और मुस्कराते देखना मेरे लिए किसी त्योहार से कम नहीं.., हर सुबह जब विद्यालय में घंटी बजती है, तो मेरे अंदर एक नयी उम्मीद जागती है कि आपके छोटे-छोटे कदम आज भले ही स्कूल के आंगन में हैं, पर एक दिन यही कदम देश को सही दिशा देंगे. उनके द्वारा बच्चों के नाम पत्र में कई प्रेरित करने वाली बातें कही हैं. वे पत्र के अंत में कहते हैं कि याद रखें एक साधारण मनुष्य बनना है. इस दुनिया में सबसे बड़ी उपलब्धि है कि अगर आपको डर लगे, तो जान लें कि अंधेरे में भी एक दिया जलाया जा सकता है. अगर गलती हो जाये, तो उससे सीखें क्योंकि यह सीख आपको निपुण बनायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है