संवाददाता, पटना : जीपीओ गोलंबर पर बने मल्टी मॉडल हब में वाहनों की पार्किंग व परिचालन को लेकर लागू की जाने वाली नयी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने शुक्रवार को पटना जंक्शन व उसके आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान नयी ट्रैफिक व्यवस्था को लागू करने के लिए और भी ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी व कांस्टेबल की तैनाती की आवश्यकता महसूस की गयी. नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने के बाद पटना जंक्शन गोलंबर, जीपीओ गोलंबर व उसके आसपास के इलाकों में चार पुलिस पदाधिकारी व 12 कांस्टेबल की तैनाती की जायेगी. फिलहाल वहां 10 ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी व 20 कांस्टेबल की तैनाती है. नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू होते ही उस इलाके में 14 पदाधिकारी व 32 कांस्टेबल की तैनाती रहेगी.
यूटर्न के लिए रास्ता तैयार
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जंक्शन गोलंबर छोटा होने से और जगह मिलेगी और वाहन परिचालन में सहूलियत होगी. नयी ट्रैफिक व्यवस्था जल्द ही लागू कर दी जायेगी. यूटर्न के लिए यारपुर ओवरब्रिज के नीचे पाया नंबर तीन व चार और गोरिया टोली के पास 13 व 14 के बीच की जगह को तोड़ कर साफ कर दिया गया है. पाया नंबर 13 व 14 गोरियाटोली की ओर है और पाया नंबर 3 व चार जीपीओ गोलंबर की ओर हैं. इन पाया के बीच को तोड़ कर बनाये गये रास्ते से ही वाहन यूटर्न लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है