संवाददाता,पटना
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ निखिल आनंद ने बिहार में विभिन्न जगहों पर रामनवमी जुलूस व समारोह के आयोजन को रोकने का आरोप पुलिस- प्रशासन पर लगाया है. निखिल आनंद ने कहा कि पुलिस- प्रशासन के लोग अभी से रामनवमी समारोह आयोजनकर्ताओं को किसी भी प्रकार के कार्यक्रम और जुलूस नहीं निकालने की सख्त हिदायत दे रहे हैं. यही नहीं, कई जगहों पर आयोजन के लिए दी गयी अनुमति को भी वापस ले लिया गया है. निखिल ने कहा कि आश्चर्य होता है कि पटना जिले के दानापुर,मनेर और बिहटा में होने वाली रामनवमी के कई आयोजनों पर भी पुलिस- प्रशासन ने अभी से रोक लगा दी है. निखिल आनंद ने पुलिस- प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि सिर्फ भय, आशंका या संदेह को लेकर रामनवमी आयोजनों पर रोक नहीं लगायी जाये. इसकी जगह उचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ ऐहतियात बरतते हुए अनुमति देकर इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए. साथ ही रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रमों की पूर्व सूचना के साथ आयोजक समूह एवं समितियों साथ मिलकर पुलिस- प्रशासन जिम्मेदारी पूर्वक सफलता सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है