-पीपीयू में पहले दिन नामांकन की गति रही धीमी, पहले दिन 100 का हुआ वैलिडेशन
– एक लाख 20 हजार सीटों के लिए चल रही नामांकन प्रक्रियासंवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में एक लाख 20 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन आरंभ हो गया है. पटना विश्वविद्यालय में करीब साढ़े तीन हजार सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ होगी. इसके लिए कॉलेजों में सुबह से शाम चार बजे तक काउंसेलिंग होगी. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नियमित कोर्स के लिए नामांकन के पहले दिन कॉलेज में काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे, बताया जाता है कि एक-दो दिनों में नामांकन संख्या में बढ़ोतरी दर्ज होगी. डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने बताया कि पीपीयू के कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. पहले दिन नामांकन की गति धीमी रही. करीब 100 विद्यार्थियों के नामांकन के वैलिडेशन की प्रक्रिया हुई. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन वैलिडेशन होने से नामांकन का सही आंकड़ा मिल सकेगा. वैसे मेरिट लिस्ट में 34 हजार अभ्यर्थियों को उनकी पहली च्वाइस मिली है. ऐसे में उनका नामांकन लेना लगभग तय माना जा रहा है. मेधा सूची में 81 हजार अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है.मनचाहा विकल्प नहीं मिला तो करें स्लाइडअप
डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. वैसे अभ्यर्थी जिन्हें पहला च्वाइस मिल गया है, यदि वह नामांकन नहीं लेते हैं, तो अब उनकी मेधा सूची में अगले चरण में नाम नहीं होगा. अन्य अभ्यर्थियों को जिन्हें अपने च्वाइस का पहला विकल्प नहीं मिला है, तो उन्हें वेबसाइट पर जाकर स्लाइडअप करना होगा. ऐसे में उन्हें अगले चरण की मेधा सूची में शामिल करते हुए सूची तैयार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है