संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक (सेल्फ फाइनेंस) वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए संशोधित तिथि जारी कर दी है. कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-28 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 जून से शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी अब 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. 22 जुलाई को फॉर्म में सुधार का अंतिम मौका होगा. वहीं पहली मेधा सूची 24 जुलाई को प्रकाशित होगी. इस सूची के आधार पर 27 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा. कॉलेजों को 28 जुलाई तक नामांकन की वैधता की पुष्टि करनी होगी. दूसरी मेधा सूची 30 जुलाई को जारी होगी और इस पर तीन अगस्त तक नामांकन लिया जायेगा. कॉलेजों को चार अगस्त तक वैधता सत्यापित करना होगा. नये सत्र की शुरुआत और विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पांच अगस्त से शुरू किया जायेगा. विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स में 10 हजार सीटें हैं. जबकि 4,800 आवेदन प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय के डीन प्रो राजीव रंजन ने बताया कि छात्रों को 21 जुलाई तक आवेदन का मौका दिया गया. सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं. सत्र विलंब नहीं हो इस वजह अब तिथि नहीं बढ़ाई जायेगी.छात्र नामांकन के लिए 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं
जेनरल, बीसी-वन और बीसी-टू वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये तथा एससी-एसटी वर्ग के लिए 750 रुपये निर्धारित किये गये हैं.योग्यता मानदंड
बीसीए, बीएससी आइटी, आइकाॅम, आइए, डिप्लोमा या आइटीआइ पास छात्र जिनके 12वीं में गणित अनिवार्य विषय के रूप में हो और न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होना चाहिए. बीबीए, बीएएसपीएम, वोकेशनल या डिप्लोमा कोर्स पास छात्र जिनके पास हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा में 100 में से 45 प्रतिशत अंक होना चाहिए. बीइवीएम- 12वीं में मैथ या बायोलाॅजी विषय के साथ 45 प्रतिशत अंक, बायोटेक, बायोइंफो, बायोकेम, माइक्रोबायो में दाखिले के लिए बायोलाॅजी अनिवार्य विषय होना चाहिए और 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है