संवाददाता, पटना: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का एडमिशन शेड्यूल में बदलाव कर दिया है. पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए 12 जुलाई से एडमिशन होना था, लेकिन उसमें बदलाव करते हुए एडमिशन प्रक्रिया 14 से 17 तक चलेगी. वहीं, रविवार को फर्स्ट राउंड का आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है. एडमिशन 14 से 17 जुलाई तक होगा. वहीं, सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन 20 जुलाई को जारी किया जायेगा. 21 जुलाई तक स्टूडेंट्स आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. सेकेंड राउंड का फाइनल आवंटन रिजल्ट 23 जुलाई को जारी किया जायेगा. एडमिशन 24 से 26 जुलाई तक होगा. पीजीडीएसी में सेकेंड राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग 16 से: बीसीइसीइबी ने पीजीडीएसी-2025 के फर्स्ट राउंड काउंसेलिंग के तहत फ्री एग्जिट के लिए तिथि जारी कर दी है. काउंसेलिंग में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सेकेंड राउंड से पहले सीट छोड़ सकते हैं. स्टूडेंट्स 15 जुलाई तक सीट छोड़ सकते हैं. वहीं, सेकेंड राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग 16 से 18 जुलाई तक कर सकते हैं. प्रोविजनल सीट आवंटन 22 जुलाई को जारी होगा. सेकेंड राउंड का एडमिशन 23 से 24 जुलाई तक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है