संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद निजी स्कूलों ने 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिये विभिन्न स्कूलों ने अपने वेबसाइट को भी अपडेट कर दिया है. शहर के संत माइकल हाइस्कूल में 11वीं में एडमिशन एलिजिबिलिटी को वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिया गया था. यहां एलिजिबल विद्यार्थी 23 मई तक एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं. वहीं नोट्रेडेम एकेडमी की ओर से भी बताया गया कि स्कूल के स्टूडेंट की लिस्ट के अनुसार ही अन्य विद्यार्थियों के एडमिशन के लिए फॉर्म जारी किया जायेगा. इसके अलावा लोयोला, संत कैरेंस, संत डोमेनिक हाइस्कूल और डीएवी की ओर से भी इसी सप्ताह तक एडमिशन प्रक्रिया जारी रखी जायेगी. वहीं डीएवी बीएसइबी के प्राचार्य अविनाश चंद्र ने बताया कि 90 फीसदी से कम अंक लाने वाले छात्रों को विज्ञान संकाय में दाखिला के लिए टेस्ट आयोजित करा दिया गया है. शहर के अधिकतर स्कूलों में जून के पहले सप्ताह से 11वीं की क्लास संचालित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है