28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए 12.90 लाख परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की सैद्धांतिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

-इंटर वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा एक से 15 फरवरी तक

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की सैद्धांतिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सैद्धांतिक परीक्षा एक से 15 फरवरी तक निर्धारित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड 31 जनवरी तक वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड रहेगा. राज्य भर के स्कूल प्रधान यूजर आइडी व पासवर्ड दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और सभी स्टूडेंट्स को वितरित करेंगे. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त करेंगे. गौरतलब है कि इस बार इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में लगभग 12 लाख 90 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

31 तक डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड 31 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकेंगे. यह एडमिट कार्ड फाइनल है और इसमें अब सुधार नहीं किया जा सकता है. अतः किसी ही संस्थान के प्रधान अथवा परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक द्वारा किसी भी परीक्षार्थी के जारी प्रवेश पत्र में अंकित विषय, विषयों में किसी भी परिस्थिति में न तो सुधार किया जायेगा और न ही भिन्न विषय से परीक्षा में सम्मिलित कराया जायेगा. अगर सेंटअप परीक्षा में फेल, अनुपस्थित स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड जारी किया जाता है तो इसे घोर अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा स्कूल के प्रधान पर कार्रवाई की जायेगी.

श्रुति लेखक के लिए पहले देनी होगी जानकारी

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुति लेखक की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा से पहले जानकारी देनी होगी. समिति ने कहा है कि अगर किसी को एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में असुविधा होती है तो फोन नंबर 0612-2230039 पर कॉल कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel