23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की हत्या कर अपराधियों ने शव बोरी में बांध कर नदी में फेंका

शुक्रवार को ब्यापुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठा के पास अपराधियों ने बेरहमी से एक अज्ञात युवक की हत्या कर शव को बोरी में ईंट के साथ बांध कर गंगा नदी में फेंक दिया और फरार हो गये.

प्रतिनिधि, मनेर

शुक्रवार को ब्यापुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठा के पास अपराधियों ने बेरहमी से एक अज्ञात युवक की हत्या कर शव को बोरी में ईंट के साथ बांध कर गंगा नदी में फेंक दिया और फरार हो गये. गंगा नदी के किनारे गये कुछ ग्रामीणों ने बोरी में बंद व दुर्गंध के साथ मृत युवक के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने मामले की जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.

बताया जाता है कि मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर स्थित एक ईंट भट्ठा के पास गंगा नदी के किनारे अपराधियों ने युवक की बेहरमी से हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने की नीयत से शव को एक बोरी में डाल ईंट पत्थर के साथ बांध कर नदी में फेंक फरार हो गये. बोरी में बंद शव का कुछ हिस्सा दिखने के कारण शुक्रवार की सुबह गंगा नदी के किनारे गये ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मनेर पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह, डीएसपी पंकज मिश्रा व मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस घटना को लेकर को जांच पड़ताल करते हुए स्थानीय लोगों से मामले में पूछताछ की. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने आशंका जताया है कि अपराधियों ने युवक की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने की नीयत से ईंट भट्ठा स्थित नदी के पास फेंक कर फरार हो गये हैं. इस संबंध में पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. शव 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा जाएगा. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक के सिर में चोट व बैंडेज लगा हुआ है और जुबान बाहर निकला हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel