28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटपाट के बाद अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत

patna news: फतुहा . थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार बाइक, मोबाइल, सोने का लॉकेट और ब्रेसलेट लूट लिया.

फतुहा . थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार बाइक, मोबाइल, सोने का लॉकेट और ब्रेसलेट लूट लिया. और दोनों को मरा समझ कर भाग गये. यह घटना शुक्रवार की रात्रि करीब आठ बजे की है. शनिवार की सुबह दोनों युवक बेहोशी की हालत में अलंग के किनारे पड़े मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. गोली लगी एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल था. शनिवार की सुबह आसपास के युवक बांकीपुर अलंग पर दौड़ने गये थे तो घायल रवि ने युवकों को आवाज लगायी. इस पर युवकों ने फतुहा पुलिस को सूचना दी. यह घटना बिहटा-दनियावां-सारमेरा एसएच-78 पर बने एक पेट्रोल पंप के पास हुई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय हरि ओम कुमार के रूप में हुई है, जो संपाचक प्रखंड के पारसा बाजार थाना क्षेत्र के धमौल गांव का निवासी था. जबकि घायल युवक 28 वर्षीय रवि कुमार बगल गांव कुरा नवादा गांव का है. दोनों कार्निश बनाने और कैमरा चलाने का कार्य करता था.

गोली लगने से हरि ओम की मौके पर ही मौत हो गयी, बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उसकी कनपटी पर दो गोली मारी थी. रवि कुमार इस घटना में सीने और गर्दन के बगल ने गोली लगी है वह घायल है. बांकीपुर गांव और आसपास के इलाके में खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. घायल रवि को फतुहा अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे एनएमसीएच भेज दिया गया. पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग और फतुहा डीएसपी पहुंचे और मामले की जांच की.

फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे फतुहा थाना क्षेत्र के बांकीपुर दुर्गी अलंग पर जो एक सुनसान स्थान है, परसा थाना क्षेत्र के धमौल गांव के रहने वाले विशाल यादव द्वारा इसी गांव के हरिओम यादव व रवि कुमार को गोली मारी गयी है. इसमें हरिओम यादव की मौत हो गयी और रवि कुमार जख्मी है, जिसका इलाज अभी पीएमसीएच में चल रहा है.

विशाल नामक युवक ने धोखे से बुलाया था फतुहा

रवि कुमार ने बताया कि विशाल यादव ने इन दोनों को धोखे से शादी के साटा (कार्यक्रम स्थल) दिखाने के लिए यहां बुलाया था. जहां उन्हें गोली मारी गयी है. इस संबंध में अभियुक्त विशाल यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel