PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय बिहार दौरा गुरुवार को बेहद ऊर्जा और रणनीतिक संवाद से भरपूर नजर आया. पटना एयरपोर्ट पर आगमन के तुरंत बाद पीएम मोदी ने जहां नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया, वहीं बिहटा एयरपोर्ट का वर्चुअल शिलान्यास कर राज्य को हवाई संपर्क के नए अध्याय की सौगात दी. इसके बाद पीएम मोदी ने पटना में भव्य रोड शो किया फिर बीजेपी दफ्तर में करीब 70 मिनट तक बैठक की. अब पीएम मोदी डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के घर के लिए निकले हैं.
बता दें कि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बेटे की शादी 2 जून को है. 28 मई दिन बुधवार को फलदान एवं तिलक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसके बाद आज पीएम मोदी उनके बेटे को आशीर्वाद देने उनके घर पहुंचे हैं. विजय सिन्हा के बेटे गोविंद भारद्वाज की शादी 2 जून को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउन्ड में सम्पन्न होगी.
72 मिनट तक चला 6 किलोमीटर लंबा रोड शो
इसके बाद पीएम मोदी ने राजधानी की सड़कों पर 6 किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो किया, जो 72 मिनट तक चला. इस दौरान राजधानी की सड़कों पर मोदी-मोदी के नारों की गूंज रही. चिलचिलाती गर्मी में भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. 35 डिग्री तापमान में हजारों लोग हाथों में तिरंगा लिए सड़कों के किनारे प्रधानमंत्री का स्वागत करते नजर आए. रोड शो के लिए 32 स्वागत मंच बनाए गए थे, जिन पर लोक कलाकारों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक अंदाज में अभिवादन किया.
प्रधानमंत्री का काफिला आरण्य भवन से शुरू होकर डुमरा चौकी, बेली रोड, आयकर गोलंबर होते हुए बीजेपी दफ्तर, वीरचंद पटेल पथ तक पहुंचा. सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक-चौबंद रही. लगभग 3,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.
रोड शो के बाद बीजेपी दफ्तर पहुंचे प्रधानमंत्री
रोड शो के समापन के बाद प्रधानमंत्री बीजेपी दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बंद कमरे में अहम बैठक शुरू की. इस बैठक में बिहार के सभी सांसद, विधायक, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और चुनावी रणनीतिकार शामिल हैं. बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा और लोकसभा उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन की रणनीति को अंतिम रूप देना है.
पीएम मोदी बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती का ले रहे फीडबैक
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती, गठबंधन की सीट शेयरिंग और आगामी महीनों में केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक ले रहे हैं. इसके अलावा पीएम ने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच अधिक संवाद स्थापित करने और विकास कार्यों की जानकारी व्यापक स्तर पर पहुंचाने को भी कहा.
विक्रमगंज से करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन
शुक्रवार को पीएम मोदी रोहतास जिले के विक्रमगंज में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बिहार में बीजेपी की नई सियासी ऊर्जा और पीएम मोदी के बढ़ते फोकस के संकेत इस दौरे से स्पष्ट हैं.