पटना. बिहार के लगभग सभी जिलों में बुधवार को हुई बारिश से धनरोपनी में तेजी आयी है. धान का बिचड़ा डालकर किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे. राज्यभर में लगभग 20 से 22 फीसदी धान की रोपनी हो चुकी है. बारिश नहीं होने से कई जिलों में धान की रोपनी प्रभावित हुई है. अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर और समस्तीपुर में धान रोपनी पांच फीसदी तक भी नहीं हुई है. इसमें भी जमुई, लखीसराय, मुंगेर और औरंगाबाद में एक से दो फीसदी के बीच धान की रोपनी हुई है. भागलपुर, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा और शिवहर में अभी दस फीसदी के आसपास धान की रोपनी हुई है.सहरसा, सुपौल, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और अररिया में धान की रोपनी ने रफ्तार पकड़ी है. इन जिलों में 35 से 65 फीसदी तक रोपनी होने की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है