27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीइओ के निलंबित होने के बाद कार्यालय में फाइलों का लगा अंबार

शिक्षा विभाग द्वारा पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया था.

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग द्वारा पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया था. निलंबन के बाद बुधवार देर शाम तक न तो नये जिला शिक्षा पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं करने और किसी को अतिरिक्त प्रभार भी नहीं दिये जाने की वजह से कर्मचारियों और अन्य पदाधिकारियों में पूरे दिन फाइलों के निबटारे को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही. डीइओ के नहीं होने की वजह से महत्वपूर्ण फाइलों पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया. इसके साथ ही बुधवार को विभिन्न योजनाओं को लेकर होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी स्थगित रही. इसके अलावा जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मियों और पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक भी बुधवार को स्थगित कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक या किसी सीनियर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया जा सकता है. इसके साथ ही यह जिला शिक्षा कार्यालय में यह भी चर्चा का विषय बना रहा कि जून के अंतिम सप्ताह तक नये जिला शिक्षा पदाधिकारी नियुक्त किये जायेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से संजय कुमार को पूर्वी चंपारण जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यकाल में बेंच-डेस्क की गुणवत्ता असंतोषजनक पाया जाना, संचिका का लापरवाही से संधारण करना आदि आरोप लगाये गये हैं. संजय कुमार को मुख्यालय तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel