Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान टेक-ऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही यह विमान शहर के मेघाणी नगर इलाके में जा गिरा. हादसा इतना भयावह था कि विमान आग के गोले में तब्दील हो गया. विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें से अब तक 40 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है. इस हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है.
भयावह हादसा
विमान जैसे ही रनवे से उड़ा, कुछ ही मिनटों में अनियंत्रित हो गया और शहर के रिहायशी इलाके में जा गिरा. इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और विमान में आग लग गई. फायर बिग्रेड और राहत टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. कई घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पटना में हुए विमान हादसे की फिर से हुई चर्चा
इस हादसे के बाद लोगों के जेहन में 25 साल पुराना पटना विमान हादसा ताजा हो गया है. 17 जुलाई 2000 को एलायंस एयर की फ्लाइट नंबर 7412 पटना में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. यह विमान कोलकाता से दिल्ली जा रहा था और पटना इसका स्टॉपेज था. जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान विमान पटना के गर्दनीबाग इलाके में गिर गया था.
कई घर में आ गया था चपेट में
बोइंग 737-200 विमान में 55 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ. विमान लैंडिंग से महज दो किलोमीटर पहले असंतुलित होकर रिहायशी इलाके में गिर गया. विमान के साथ-साथ कई घर भी आग की चपेट में आ गए. हादसे में विमान में सवार सभी लोग और जमीन पर मौजूद 5 लोगों की जान चली गई थी. इस त्रासदी में कुल 66 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
आज भी जिंदा हैं दर्दनाक यादें
गर्दनीबाग के लोग आज भी उस दिल दहला देने वाली सुबह को नहीं भूल पाए हैं. आग की लपटें, धुएं से घिरा आसमान और चीखते-बिलखते लोग, ये दृश्य आज भी लोगों की आंखों में ताजा हैं. उस वक्त बचाव कार्य बेहद कठिन था. विमान का मलबा रिहायशी इलाके में फैला हुआ था और उसमें भीषण आग लगी थी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों के लोगों को झेलना होगा मौसम का डबल मार, अगले 48 घंटे के लिए IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट