असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने राजद सुप्रीमो को लिखा पत्र
संवाददाता,पटना
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में असदुद्दीन ओवैसी की एआइएमआइएम ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जतायी है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) की बिहार के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को पत्र लिखकर औपचारिक रूप से महागठबंधन में शामिल होने का अनुरोध किया है. ईमान राज्य में पार्टी के एकमात्र विधायक हैं. अख्तरुल ईमान ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन में एआइएमआइएम को शामिल करने से धर्मनिरपेक्ष मतों के विभाजन को रोका जा सकेगा. उन्होंने दावा भी किया कि ऐसा होने पर यह सुनिश्चित होगा कि राज्य में अगली सरकार
महागठबंधन की बनेगी. ईमान ने कहा कि हमने अपनी इच्छा जाहिर की है. पत्र में ईमान ने कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन में शामिल होने की कोशिश की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है