24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में खराब मौसम ने रोकी उड़ान की लैंडिंग, एयर इंडिया की दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट को किया गया डायवर्ट

Air India Flight: मूसलधार बारिश और खराब मौसम के कारण शनिवार शाम दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लैंडिंग की इजाजत नहीं मिल सकी. 170 यात्रियों से भरा विमान दो बार चक्कर काटने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया.

Air India Flight: पटना में शनिवार की शाम एक बार फिर मौसम ने यात्रियों की परीक्षा ली. दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट (IX-1014) को खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा. विमान में कुल 170 यात्री सवार थे.

फ्लाइट पटना एयरस्पेस में पहुंचने के बाद दो बार रनवे के ऊपर चक्कर काटी, लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और लो विजिबिलिटी के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से लैंडिंग की इजाज़त नहीं मिल सकी. सुरक्षा को देखते हुए अंततः विमान को वाराणसी भेज दिया गया.

यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम

एयरलाइन की ओर से यात्रियों को वाराणसी से पटना लाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. कुछ को सड़क मार्ग से, तो कुछ को अन्य फ्लाइट्स के जरिए भेजने की योजना बनाई जा रही है. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर भी उस फ्लाइट का इंतजार कर रहे 150 यात्रियों को वैकल्पिक विमान से रवाना करने की तैयारी है.

Also Read: पटना के 21 सर्किल अफसर पर गिरी गाज, दाखिल-खारिज में देरी पर DM ने लिया ऐक्शन

लगातार बढ़ रही हैं उड़ानों में बाधाएं

एक दिन पहले भी गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी समस्या आई थी. कम ईंधन की स्थिति में ‘मेडे कॉल’ देकर उसे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी. ऐसे मामलों में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होती है, लेकिन इन घटनाओं से लगातार बढ़ रही यात्रियों की परेशानी भी सामने आ रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel