24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Airport: बिहार में होंगे 15 एयरपोर्ट, हवाई अड्डा बनाने पर खर्च किए जाएंगे 11,500 करोड़ रुपए

Bihar Airport: बिहार में 15 एयरपोर्ट बनाने की तैयारी चल रही है. हवाई अड्डा बनाने पर कुल 11,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

Bihar Airport: पटना. बिहार में वर्तमान तीन हवाई अड्डों की संख्या बढ़ाकर 15 करने की योजना है. इसके लिए 11,500 करोड़ का निवेश किया जायेगा. इनमें राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल में बड़े हवाई अड्डे तथा भागलपुर, वाल्मीकिनगर, बीरपुर, मधुबनी, मुंगेर, सहरसा और मुजफ्फरपुर में छोटे हवाई अड्डे बनेंगे. पूर्णिया में तीन महीने में एयरपोर्ट तैयार कर लिया जायेगा. राज्य में फिलहाल पांच बड़े एयरपोर्ट और अन्य छोटे एयरपोर्ट बनाये जा रहे हैं.

अब तीन घंटे में पहुंच सकेंगे पटना से पूर्णिया

यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को एलएन मिश्रा आर्थिक विकास और सामाजिक परिवर्तन संस्थान में ‘विकसित बिहार की नींव बजट 2025’ विषय पर हुई विचार गोष्ठी पर दी. सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में जलमार्ग, रेलमार्ग और हवाई मार्ग पर तेजी से काम हो रहा है. सड़क मार्ग को इस लिहाज से विकसित किया जा रहा है कि पटना से पूर्णिया तीन घंटे में पहुंचा जा सके. वर्ष 2027 तक राज्य के किसी भी हिस्से से चार घंटे में लोग पटना पहुंच सकेंगे.

हवाई मार्ग पर तेजी से हो रहा काम

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार शिक्षा के लिए 60,954 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य के लिए 20,335 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास के लिए 16,193 करोड़ रुपये और ऊर्जा के लिए 13,483 करोड़ रुपये बजट में रखे गये हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के गांवों में जितना विकास पिछले 20 सालों में हुआ है, उतना किसी भी राज्य मे नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर डबल इंजन की सरकार ने खटारा बिहार को विकसित बताया है. उपमुख्यमंत्री एलएन मिश्र संस्थान में विकसित बिहार की नींव बजट 2025 विषय पर बोल रहे थे.

Also Read: Darbhanga Airport: फरवरी में दरभंगा एयरपोर्ट से 41362 हजार लोगों ने किया सफर, जनवरी में नौ दिन नहीं उड़े थे विमान

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel